इन 16 चीजों से रोजा नहीं टूटेगा

आज के इस पोस्ट मे हम उन 16 चीजों को जानेंगे जिनसे रोजा नहीं टूटेगा उनके समझने की कोशिश करेंगे ।

  1. भूल कर खाया या पिया या जिमा किया तो रोजा न टूटेगा ।
  2. मखी या धुआ या गर्द हलक मे जाने से रोजा नहीं टूटेगा लेकिन अगर कसदन धुआ पहुचाया जाएगा जब के रोजेदार होना याद हो मसलन धुनि, अगर बत्ती वगैर सुलगाई और उसे मुह के करीब करके धुये को नाक से खीचा तो रोजा टूट जाएगा ।
  3. तेल या सुरमा लगाया तो रोजा न टूटा अगरचे तेल या सुरमे का मज़ा हलक मे मालूम होता रहा बल्कि थूक मे सुरमे का रंग भी दिखाई देता हो जब भी नहीं टूटा ।

4. मखी हलक मे चली गई तो रोजा न टूटा अगर कसदन निगली तो रोजा टूट गया ।

5. बात करने मे थूक से होंट तर हो गए और उसे पी गया या कह कहारा मुह मे आया और खा गया तो रोजा न टूटा मगर इन बातों से अहतीयात करनी चाहिए ।

6. दांत से खून निकल कर हलक तक पहुँचा मगर हलक से नीचे न उतरा तो रोजा न टूटा ।

7. भूले से खाना खा रहा था याद आते ही फोरन निवाला थूक दिया तो रोजा न गया और अगर निगल लिया तो रोजा जाता रहा ।

8. सुबह सादिक शुरू होने से पहले सहरी खाना शूरु किया खाते-खाते सुबह सादिक शुरू होने लगी सुबह शुरू होते ही अगर निवाला उगल दिया तो रोजा न टूटा और निगल लिया तो रोजा टूट गया ।

9. तिल या तिल के बराबर कोई चीज चबाई और थूक के साथ हलक से उतर गई तो रोजा न गया लेकिन अगर उसका मज़ा हलक मे मालूम हुआ तो रोजा जाता रहेगा ।

10. दवा, कोटी या आटा छाना उसका मज़ा हलक मे मालूम हुआ तो रोजा जाता रहा ।

11. कान मे पानी चला गया तो रोजा न टूटा ।

12. गीबत की तो रोजा न टूटा अगरचे गीबत बहुत कबीरा गुनाह है । कुरान शरीफ मे गीबत करने के बारे मे फरमाया गया जेसे अपने मुर्दा भाई का गोश्त खान और हदीस मे आया के गीबत जिना से भी बढ़ कर है गीबत की वजह से रोजी की नूरानीयत जाती रहती है ।

13. अहतिलाम यानि की नाइट फेल हो गया तो रोजा न टूटा ।

14. बोसा लिया मगर इंजाल न हुआ तो रोजा न टूटा, यू ही औरत की तरफ बल्कि उसकी शरगाह की तरफ नजर की मगर हाथ न लगाया और इंजाल हो गया अगरचे बार-बार डालने या जिमा वगैरा के ख्याल करने से इंजाल हुआ अगरचे देर तक ख्याल जिमा से एसा हुआ हो इन सब सूरतों मे रोजा नहीं टूटा ।

15. जिनाबत की हालत मे सुबह की बल्कि अगर सारे दिन जुनूब बे गुसूल रहा तो रोजा तो सही हो जाएगा मगर इतनी देर तक कसदन गुसल न करना के नमाज कजा हो जाए गुनाह और हराम है । हदीस शरीफ मे आया है के जुनूब जिस घर मे होता है उस मे रहमत की फिरिश्ते नहीं आते है ।

16. गैर सबीलीन मे जिमा किया तो जब तक इंजाल न हो रोजा न टूटेगा, यू ही हाथ से मनी निकालने मे भी न टूटेगा जब तक मनी न निकले अगरचे ये काम सख्त हराम है हदीस मे एसा करने वाले को मल-ऊन कहा गया है ।

1 thought on “इन 16 चीजों से रोजा नहीं टूटेगा”

Leave a Comment